

लुधियाना (Exclusive): कपड़ों में छिपाकर भारी मात्रा में अफीम कनाडा और अमेरिका भेजने की कोशिश के एक मामले का खुलासा हुआ है।
खुलासे के बाद दो लोगों के खिलाफ थाना साहनेवाल की पुलिस ने एनडीपीएस दर्ज किया है।
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोरियर कंपनी द्वारा की गई स्कैनिंग के दौरान कपड़ों में अफीम होने का खुलासा हुआ जिसके बाद कोरियर कंपनी ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचना दी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डीएचएल. कंपनी के सुपरवाइजर ढंडारी कबीले ने पुलिस को बताया कि गुरजोत सिंह पुत्र रूपिंदर सिंह वासी सिनेमा रोड, वार्ड नंबर 12, सुनाम ने प्रभजोजत सिंह निवासी ब्रैम्पटन, कनाडा के नाम पर एक कोरियर पार्सल भेजा।
जब उसे स्कैन किया गया तो उसमें से नशीली दवाएं बरामद हुईं उक्त कोरियर से थाना पुलिस ने 435 ग्राम अफीम बरामद किया इसी तरह एक अन्य कूरियर सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव लीलपुर, नडाला, कपूरथला को बलविंदर सिंह मुल्तानी निवासी अमेरिका के नाम पर बुक किया गया था।
जिसकी स्कैनिंग के दौरान कंपनी के पास नशीला पदार्थ भी पाया गया जब पुलिस ने जांच की तो उक्त पैकेट से पुलिस को 250 ग्राम अफीम बरामद हुई साहनेवाल पुलिस ने गुरजोत सिंह और सरबजीत सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. दर्ज किया है। एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है