Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsखालिस्तानी कनेक्शन को लेकर जांच के दायरे में फंसे...

खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर जांच के दायरे में फंसे युवक ने उठाया बड़ा कदम

मेरठ(Exclusive) उत्तर प्रदेश के मेरठ में खालिस्तान कनेक्शन (Khalistan Connection) को लेकर जांच के दायरे में आए एक युवक ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है। युवक ने अपने ही घर में जहर खा लिया। इसके बाद उसे मवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

दरअसल, देश में आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एनआईए इन दिनों पंजाब के खालिस्तानियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है, जिसके चलते कई जगह रेड की गई है। मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के दुबली गांव के रहने वाले परमजीत उर्फ मंगल सिंह को भी कुछ दिन पहले एनआईए ने पूछताछ के लिए उठाया था, जिसके बाद उसे एक बार छोड़ा गया और कई बार पूछताछ की गई।

मंगल सिंह उर्फ परमजीत पर पंजाब के खालिस्तानी को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगा है। दरअसल, मुजफ्फरनगर में रेड के दौरान पकड़े गए एक आरोपी ने परमजीत का नाम लिया था, जिसके आधार पर एनआईए ने परमजीत से भी पूछताछ की। मृतक के परिजनों की मानें तो उसे 19 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया।

वहां उससे 5 घंटे तक पूछताछ की गई और फिर उसे भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने रेड के दौरान परमजीत के घर से 9 लाख रुपए, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे।

इसी दौरान मेरठ के कई अलग-अलग ठिकानों पर एनआईए ने रखी थी, जिसमें किठौर से भी आसिफ नाम के एक शख्स को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

परिजनों की मानें तो बार-बार पूछताछ के कारण परमजीत तनाव में चल रहा था, जिसके चलते उसने अपने ही घर में जहर खा लिया।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img