मेरठ(Exclusive) उत्तर प्रदेश के मेरठ में खालिस्तान कनेक्शन (Khalistan Connection) को लेकर जांच के दायरे में आए एक युवक ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है। युवक ने अपने ही घर में जहर खा लिया। इसके बाद उसे मवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
दरअसल, देश में आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एनआईए इन दिनों पंजाब के खालिस्तानियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है, जिसके चलते कई जगह रेड की गई है। मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के दुबली गांव के रहने वाले परमजीत उर्फ मंगल सिंह को भी कुछ दिन पहले एनआईए ने पूछताछ के लिए उठाया था, जिसके बाद उसे एक बार छोड़ा गया और कई बार पूछताछ की गई।
मंगल सिंह उर्फ परमजीत पर पंजाब के खालिस्तानी को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगा है। दरअसल, मुजफ्फरनगर में रेड के दौरान पकड़े गए एक आरोपी ने परमजीत का नाम लिया था, जिसके आधार पर एनआईए ने परमजीत से भी पूछताछ की। मृतक के परिजनों की मानें तो उसे 19 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया।
वहां उससे 5 घंटे तक पूछताछ की गई और फिर उसे भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने रेड के दौरान परमजीत के घर से 9 लाख रुपए, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे।
इसी दौरान मेरठ के कई अलग-अलग ठिकानों पर एनआईए ने रखी थी, जिसमें किठौर से भी आसिफ नाम के एक शख्स को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
परिजनों की मानें तो बार-बार पूछताछ के कारण परमजीत तनाव में चल रहा था, जिसके चलते उसने अपने ही घर में जहर खा लिया।
For More News, Click & Join Us
Read More
- डर्टी स्टोरीः गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने किसे दिए थे 25 लाख, पढ़ें
- कल्याण सिंह की हालत नाजुक, जाने क्या हाल
- पढ़े, किन व्रतों के प्रभाव से वैवाहिक जीवन होता है सुखद, घर में आती है खुशहाली
- पढ़े, घर बैठे कैसे होगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
- दैनिक भास्कर के बाद इस न्यूज चैनल पर भी IT की रेड
- गंगा में लाशों की गिनती देश को बताने वाली अखबार के दफ्तरों पर Income Tax की रेड
- कैप्टन को दरकिनार कर सिद्धू की ताजपोशी में पहुंचेंगे राहुल गांधी?
- आज आंदोलन का सबसे ऐतिहासिक दिन, किसान लगाएंगे अपनी ‘संसद
- बड़ी खबर: ‘किसान संसद’ के बीच सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया High Alert, बड़े खतरे की साजिश
- राशिफल: क्या कहते हैं सितारे, कलह से बचें इस राशि वाले
- कैप्टन को दरकिनार कर सिद्धू की ताजपोशी में पहुंचेंगे राहुल गांधी?
- बड़ी खबर: ‘किसान संसद’ के बीच सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया High Alert, बड़े खतरे की साजिश
- आज आंदोलन का सबसे ऐतिहासिक दिन, किसान लगाएंगे अपनी ‘संसद
- किराना व्यापारी हत्याकांडः आरोपी दीपक गिरफ्तार, एक और लुटेरे की हुई पहचान