चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने का लारा एक बार फिर सामने आया है। अब इस लारे का इस्तेमाल पंजाब पुलिस की भर्ती में किया गया है.
बता दें कि पंजाब पुलिस के अंदर इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन के 1192 पद निकले थे, जिनमें से करीब 50 हजार युवाओं ने पेपर दिया था। पेपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। युवा लगातार अपने रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पंजाब के डीजीपी के हेड ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया है और नतीजे की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2021 में उनका पहली बार पेपर था, जिसके बाद सरकार ने पिछला पेपर आते ही रद्द कर दिया और दोबारा पेपर ले लिया। इसके बाद उन्होंने 2022 में भी पेपर दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि करीब 50 हजार बच्चों ने पेपर दिया था, जिसमें 1192 पद रखे गए थे लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई नतीजा नहीं निकला है। कई बैठकें करने के बाद भी सरकार वादाखिलाफी करती नजर आ रही है।
यह सच है कि पंजाब की माननीय सरकार युवाओं को नौकरी देने के लाख दावे कर रही है लेकिन दूसरी तरफ इन दावों की हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। रोजगार की तलाश में आज भी युवा सड़कों पर नजर आ जाते हैं।