

गुरदासपुरः आज सुबह बटाला के नजदीक गोलियां चलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बटाला के नजदीकी गांव बहादुर हुसैन में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती किया गया था। मगर, हालत नाजुक होने की वजह से युवक को अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की पहचान लवजीत सिंह के रूप में की गई है, जोकि गांव बहादुर हुसैन का ही रहने वाला है। वह अपने घर के बाहर खड़ा था कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात युवक उसे गोली मारकर फरार हो गए। आवाज सुनकर उसके परिजन व पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई है। हालांकि गोलियां चलने के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।