Friday, July 25, 2025
HomeLatestपंजाब एक ओर परिवार में मातम, रोटी कमाने गए...

पंजाब एक ओर परिवार में मातम, रोटी कमाने गए युवक की इटली में दर्दनाक मौत

कपूरथला (Exclusive): पंजाब से दो महीने पहले इटली गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान कपूरथला के नडाला निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।

मृतक युवक के रिश्तेदार मनदीप कुमार ने बताया कि अजय कुमार ने उसके सुनहरे भविष्य के लिए करीब दो माह पहले कर्ज लेकर उसे विदेश इटली भेजा था। शोक संतप्त परिवार ने इटली सरकार से घटना की जांच करने और अजय कुमार के शव को भारत लाने में सहायता करने का अनुरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय कुमार अपने दोस्त राकेश कुमार की कार में थे और अपने एक रिश्तेदार को लेने के लिए लाजियो प्रांत के जिला लैटिना से फिमिसिनो हवाई अड्डे जा रहे थे, जहां पार्किंग के पैसे बचाने के लिए ड्राइवर ने कार को नो पार्किंग मोड में डाल दिया।

अजय कुमार बाथरूम जाने के लिए सड़क पार करने लगा तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृत युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

spot_img