Thursday, July 24, 2025
HomeLatestशादी से 2 दिन पहले नौजवान को मिला नियुक्ति...

शादी से 2 दिन पहले नौजवान को मिला नियुक्ति पत्र, कहानी सुन इमोशनल हुए CM Mann

पंजाब (Exclusive): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल विभिन्न विभागों के लिए चयनित 251 नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही सीएम मान ने बताया कि अब तक अलग-अलग विभागों में 37934 नौजवानों को नौकरियां मुहैया करवा दी हैं।

वहीं, कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम मान की आंखों नम दिखाई दे रही है। दरअसल, सीएम मान ने एक व्यक्ति को नियुक्ति पत्र सौंपा और उसकी कहानी सुनकर सीएम मान की आंखों में आंसू आ गए।

वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि साल 2020 में मेरी माता का निधन हो गया था और उनका ही सपना था कि मैं पंजाब सरकार में नौकरी करूं। मुझे पहले कोई मौका नहीं मिला और मैं यहां तीसरी बार नौकरी प्राप्त करने आए हूं। मेरे घर में खुशियों का माहौल है क्योंकि परसो मेरा ब्याह भी है। साथ ही युवक ने सीएम मान सा शुक्रिया कहा।

युवक की बातें सुनकर सीएम मान की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने युवक से कहा कि बहुत-बहुत मुबारका… साथ ही उन्होंने युवको को उसकी शादी की शुभकामनाएं दी और उसकी जीवनसाथी को शुभ बताया।

गौरतलब है कि सभी 37934 नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की गई हैं। सीएम मान ने कहा था कि हमारी सरकार का पहले दिन से ही एकमात्र एजेंडा नौजवानों को नौकरियां मुहैया करवा कर उन्हें अधिक अधिकार देना है। लोगों को लड़कियों के प्रति अपनी धारणा बदल लेनी चाहिए क्योंकि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में बाजी मार रही हैं।

spot_img