

अगर आप भी स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन बजट का सोचकर डर रहे हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं। दरअसल, अब स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट। ऑनलाइन वेबसाइड अमेज़न पर स्मार्ट टीवी आधे से भी कम दाम पर मिल रहा है। कुछ मॉडल की कीमत तो महज 10,000 रुपये से भी कम है।
-अमेजन से आप iFFALCON (32 इंच) बेज़ल लेस S सीरीज़ HD Ready स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी भारी डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में घर ला सकते हैं। इसमें 20W का दमदार साउंड सिस्टम, वाईफाई, स्क्रीन मिरर के साथ अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी।
-VW (32 इंच) फ्रेमलेस सीरीज़ HD रेडी LED TV को 43% के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें ग्राहकों को फ्रेमलेस डिज़ाइन के साथ पतला बेज़ल के साथ 20W का साउंड भी मिलेगा।
-Dyanora 24 इंच HD रेडी LED TV DY LD24HON (2021 मॉडल) पर भी 63% की छूट मिल रही है। ऐसे में आप इसे अमेजॉन से 15,999 रुपये की बजाए 5,999 रुपये में घर ला सकते हैं। 24 इंच का डिस्प्ले वाले इस टीवी में आपको 60Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 20W का साउंड आउटपुट भी दिया गया है।
-Kewin 43 इंच FHD स्मार्ट LED TV (2021 मॉडल) 58% के डिस्काउंट के साथ 18,251 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी असली कीमत 42,999 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच से डिस्प्ले के साथ मिलेगा।
-अमेजॉन Sansui (32 इंच) पर भी भारी छूट दे रहा है। यह टीवी 19,990 रुपये के बजाए सिर्फ 10,890 रुपये में मिल रहा है। टीवी 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें 2 HDMI पोर्ट और साउंड के लिए 20W का ऑडियो आउटपुट मिलेगा।