Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestव्हाट्सएप पर Delete for everyone मैसेज को भी पढ़...

व्हाट्सएप पर Delete for everyone मैसेज को भी पढ़ सकते हैं आप, जानिए पूरा तरीका

मुंबई (TES): व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स देता है जिसके जरिए उनके चैट और सिंपल और मजेदार बन जाए। हाल ही में बीते कुछ महीनों पहले ही व्हाट्सएप में एक नया फीचर लॉन्च किया था। आप सभी के व्हाट्सएप वर्जन पर भी इसको देखा जा सकता है। यानी कि हम किसी को भी मैसेज भेज कर डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन दबा सकते हैं जिसके बाद हमारे और सामने वाले व्यक्ति की चैट बॉक्स से वह मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है।

लेकिन हर किसी के मन में यह बात हमेशा रहती है कि सामने वाले ने कौन सा मैसेज या किया मैसेज डिलीट किया। लेकिन हम उस मैसेज को पढ़ पाने में सक्षम नहीं होते।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिससे डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं। जी हां इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

नोटिसेव (Notisave) नाम की इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपने मैसेजेस के साथ-साथ सामने वाले के डिलीट किए हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं।

यह ऐप आने वाली नोटिफिकेशन को तुरंत अपने डाटा में सेव कर लेती है जिसके बाद अगर व्हाट्सएप से आपके दोस्त यह किसी अन्य ने मैसेज डिलीट भी कर दिया है तो भी आप इस ऐप के जरिए पढ़ सकते हैं। ‌आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें।

spot_img