

पंजाब: पंजाब में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने, लुधियाना, जालंधर, संगरूर और मुक्तसर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट बोर्ड ने इन जिलोंं में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अलावा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट बोर्ड ने फोन पर मैसेज भेजकर सूचित किया है कि अगले 3 घंटों में मालवा के बठिंडा, मुक्तसर, लुधियाना, संगरूर और दोआबा के होशियारपुर, जालंधर जिलों में बारिश की संभावना है।