Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestकरवाचौथ पर महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, रिश्ते...

करवाचौथ पर महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान, रिश्ते में आएगी खुशहाली

आज देशभर में करवाचौथ का पावन पर्व मनाया जा रहा है। करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाने वाला यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है। इस दिन, हिंदू विवाहित महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए देवी पार्वती से विशेष प्रार्थना करती हैं।

वहीं, इस दिन कुछ वास्तु नियमों का पालन करने से ना सिर्फ शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी बल्कि घर-परिवार में भी शांति रहेगी।

करवा चौथ के वास्तु टिप्स

– व्रत करने वाली महिलाएं करवा चौथ की थाली को अच्छी तरह सजाएं। ध्यान रखें कि करवा यानी कलश मिट्टी और लाल रंगका हो।

– करवे पर लाल रंग का ही कलावा बांधना चाहिए। थाली में घी का दीपक, लाल फूल, कुमकुम,हल्दी, चंदन, मिष्ठान, शहद, अक्षत, मेवे और पानी से भरा कलश रखना ना भूलें।

– वास्तु के अनुसार, सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाते समय महिलाओं का मुख दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए।

– करवा चौथ की पूजा करते समय महिलाओं का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ हो। वास्तु के अनुसार, इससे घर परिवार में खुशहाली आती है।

– चंद्रमा को अर्घ्य देते समय महिलाओं का मुख उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए क्योंकि यह चंद्रदेव की दिशा है। मान्यता है कि इस तरफ मुख करके अर्घ्य देने पर चंद्रदेव प्रसन्न होते हैं।

spot_img