

जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर से महिला के साथ डिपो होल्डर द्वारा मारपीट करने की खबर सामने आ रही है, वो भी सिर्फ सरकार द्वारा दी जा रही गेंहू के बारे में पूछने पर।
जानकारी के मुताबिक, दकोहा की रहने वाली नीरजा शर्मा ने मुफ्त मिलने वाली गेंहू की पर्ची ली थी लेकिन जब वह डिपो इसके बारे में पता करने पहुंची तो संचालक राजविंदर कौर भड़क गई।
पीड़िता ने बताया कि डिपो संचालक ने पहले तो उसे थप्पड़ जड़ दिया और फिर उसकी बाजू भी मरोड़ी। हालांकि डिपो संचालक ने इन सभी आरोपों को खारिच करते हुए बेबुनियाद बताया। उसका कहना है कि शिकायतकर्ता के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है।
मौके पर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने डिपो पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चैक करने के लिए कहा। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।