Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsपढ़े,मंदिर में पूजा करने आई महिला को पुजारी ने...

पढ़े,मंदिर में पूजा करने आई महिला को पुजारी ने बाल पकड़कर क्यों पीटा

दरभंगा (Exclusive) बिहार (bihar) के दरभंगा (darbhanga) जिले में एक पुजारी (priest) ने मंदिर (temple) में पूजा करने आई महिला (woman)को बाल पकड़कर पीटा (beaten)। इस घटना का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है।

वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए मंदिर कमेटी ने पुजारी को फिलहाल पुजारी को मंदिर कार्यों से हटा दिया गया है।

घटना दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज पर घटित हुई। यहां पुजारी ने मंदिर आई महिला के बाल पकड़कर पिटाई कर दी। हालांकि महिला की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।

महिला की पहचान भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है। महिला मंदिर के अंदर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी जबकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे।

महिला मंदिर के बंद दरवाजे को खोलने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात को लेकर पुजारी और महिला के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्साए पुजारी ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा कि महिला के साथ ऐसा सलूक सही नहीं है। पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच जारी है।

spot_img