

नोएडाः कहा जाता है कि जानवर इंसान के बहुत अच्छे मित्र होते हैं। इन से हमारे कई काम सिद्ध होते हैं। जानवरों से प्यार करना सौभाग्य की बात है। ऐसी है एक प्रेम की मिसाल देखने को मिली है। दरअसल नोएडा में गुमशुदा हुए कुत्ते का पोस्टर फाड़ने पर महिला भड़क उठी और उसने युवक को पीट डाला।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू में रहने वाली अर्शी नाम की महिला ने एक कुत्ता रखा हुआ था। अभी कुछ दिन पहले ही वो लापता हो गया था। अर्शी ने उसकी फोटो लगे हुए पोस्टर छपवाए और सोसाइटी में लगवा दिए।
दिवाली की तैयारियों के चलते सोसाइटी में पेंट का काम चल रहा था। इस कारण नवीन ने पोस्टर फाड़ डाले। यह देख महिला का पारा चढ़ा और उसने नवीन को कॉलर से पकड़ लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक नौबत पहुंच गई।
गुस्से में तमतमाई महिला और युवक के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं हुई, जिसकी वीडियो भी सामने आई है। फिलहाल पीड़ित युवक ने अर्शी के खिलाफ थाना सेक्टर 113 में केस भी दर्ज कराया है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।