चंडीगढ़(Exclusive): पंजाब में कांग्रेस विवाद नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनने के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है एक तरफ जहां कैप्टन नाराज है वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू अपने पक्ष में विधायकों को पक्का करने में तुले हुए हैं।
ऐसे में शुक्रवार यानी 23 जुलाई को नवजोत सिंह सिद्धू अपने प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने जा रहे हैं। इन सब खींचतान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू की ताजपोशी में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं।
सियासत के गलियारों में इस बात की तेजी के साथ चर्चा की जा रही है कि राहुल गांधी सिद्धू के घर उनके इस खास दिन के मौके पर आ सकते हैं। ऐसे में दूसरी तरफ यह कहा जा सकता है कि नाराज कैप्टन को इस समय दरकिनार कर राहुल गांधी यानी कांग्रेस हाईकमान सिद्धू की ताजपोशी में पहुंचेगी।
फिलहाल अभी हाईकमान सिद्धू और कैप्टन की खींचतान कितने दिन तक जारी रहेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इसी बीच इस बात पर गौर करना भी बेहद जरूरी है कि विधानसभा चुनाव आने में अब केवल कुछ महीने ही रह गए हैं।