

मुंबईः अक्षय कुमार की आगामी फिल्म OMG-2 को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ या ‘Adults Only’ प्रमाणपत्रदे दिया है। यह बात केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म को समीक्षा के लिए भेजे जाने के कुछ ही दिनों बाद आई है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया गया है।
वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारतीय सेंसर निकाय सीबीएफसी ने 20 कट की थी। वह चाहते हैं कि ओएमजी 2 की टीम अक्षय कुमार के चरित्र को भगवान शिव से बदलकर उनके दूत के चरित्र में बदल दें। इसका मतलब यह हो सकता है कि ओएमजी 2 टीम को कई दृश्यों को बदलना होगा या हटाना होगा, जहां अक्षय कुमार को भगवान शिव की नीली त्वचा का रंग धारण करते हुए दिखाया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 12 साल बाद अक्षय कुमार की किसी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। आखिरी बार उनकी फिल्म देसी बॉयज को ए सर्टिफिकेट दिया गया था।