भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन खत्म हो गया लेकिन इस दौरान कुल 9 रिकॉर्ड बने। इसमें से 7 रिकॉर्ड विराट, अश्विन और यशस्वी के नाम रहे जबकि 2 रिकॉर्ड टीम इंडिया ने बनाए। वेस्टइंडीज को 141 रन से हराते हुए भारतीय टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
1. यशस्वी जायसवाल 171 रन बनाकर भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके साथ ही उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 1969 में 137 रन बनाए थे।
2. रविचंद्रन अश्विन ने 8वीं बार टेस्ट मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए। अश्विन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लिए।
3. विराट ने एशिया के बाहर 88वीं बार 50+ स्कोर बनाते हुए द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया। विराट पहली पारी में 76 रन बनाकर आउट हुए। इस समय उनके नाम 87 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।
खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल में अपनी राय देते चलिए…
4. भारत ने वेस्टइंडीज में 10वीं टेस्ट जीत हासिल की। इसी के साथ भारत के बाहर किसी भी देश में टीम की सबसे ज्यादा जीत हो गई।
5. यशस्वी जायसवाल ने भारत से डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया और सबको अपनी पहचान बता दी।
6. वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर एलिक एथनाज ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 28 रन बनाए।
7. भारत ने वेस्टइंडीज में 10वीं टेस्ट जीत हासिल की। इसी के साथ भारत के बाहर किसी भी देश में टीम की सबसे ज्यादा जीत हो गई।