Thursday, October 16, 2025
HomeLatestघर में क्यों नहीं लगाना चाहिए पीपल का पेड़?...

घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए पीपल का पेड़? जानें ये जरूरी बातें

पीपल के पेड़ की भी हिंदुओं द्वारा पूजा की जाती है और इसलिए इसे एक पवित्र वृक्ष माना जाता है। वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में सभी प्रकार की तरंगों को आकर्षित करने का गुण होता है, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक। आज हम आपको बताएंगे कि पीपल के पेड़ से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आप इससे किस तरह वास्तु दोष का निवारण कर सकते हैं।

पीपल के पेड़ का धार्मिक महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, पीपल के पेड़ पर स्वंय भगवान विष्णु निवास करते है। कहा जाता है कि हर शनिवार को इसके तने पर स्वयं भगवान विष्णु विराजमान होते हैं। इसलिए हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना जाता है।

यहां ना लगाएं पीपल का पेड़
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार के सामने पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार के सामने पीपल का पेड़ होता है उस घर में समृद्धि नहीं आती है। मुख्य द्वार को कोण बनाकर पीपल के पेड़ के सामने वाले द्वार की दिशा बदल सकते हैं।

घर में ना पड़ने दें छाया
वास्तु के अनुसार, इस पेड़ के घर में होने से सुख और सफलता मिलती है लेकिन ध्यान रखें कि पीपल के पेड़ को हमेशा घर से सुरक्षित दूरी पर रखना चाहिए क्योंकि इसकी छाया का घर पर पड़ना वास्तुशास्त्र में अपशकुन माना जाता है। ऐसे में पीपल के पेड़ को अंदर नहीं बढ़ने देना चाहिए।

ना उखाड़ें पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ को नहीं उखाड़ना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। अगर किसी विशेष परिस्थिति में इसे काटना पड़े तो पहले इसकी पूजा करें। इसे केवल रविवार को ही तोड़ना चाहिए।

पीपल के पेड़ में चढ़ाएं ये चीज
– पीपल के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी।
– पीपल के पेड़ की जड़ में चंदन से तिलक लगाने से ग्रहदोष और रोगदोष से छुटकारा मिलेगा।
– अगर कुंडली में कोई दोष है तो रोजाना पीपल के पेड़ की जड़ में जल व हल्दी मिलाकर चढ़ाएं।
– पीपल के पेड़ की जड़ में जल और अक्षत चढ़ाने से गुरुदोष से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आर्थिक समस्याओं से परेशान है तो
धनु राशि वाले पीपल में चढ़ाएं ये चीज पीपल के पेड़ की जड़ में दूध और मिश्री मिलाकर चढ़ाएं।

spot_img