

होशियारपुर (Exclusive): पंजाब के होशियारपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ऊना रोड पर स्थित एक कॉलेज में विद्यार्थी ने खौफनाक कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक, एक स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि दोपहर को एक विद्यार्थी उनके पास आया और कहा कि आदित्य नाम का स्टूडेंट अपना कमरा नहीं खेल रहा।
जब सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह नजारा देख हैरान था। दरअसल, आदित्य ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सिक्योरिटी गार्ड तुरंत सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का मोबाइल कब्जे में कर लिया गया है और उसके परिवार को खबर दे दी गई है। मृतक चंडीगढ़ का रहने वाला है।