

पटियाला (Exclusive): पंजाब के पटियाला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, जिले में सुबह एक बैंक कर्मचारी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है।
दरअसल, रिटायर बैंक कर्मचारी सुबह 5.30 बजे सैर के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। कुछ लोगों ने रास्ते में शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस वालों को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंच मौके पर पहुंची। जांच के बाद पता चला कि शव संत नगर निवासी बलबीर सिंह का है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर हुए बलबीर पर चाकू से वार किए गए हैं, जोकि किसी रंजिश का मामला लगता है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास की सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्य सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने तसल्ली दी है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।