Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeLatestWhatsapp के नए अपडेट में आपको मिलने जा रहे...

Whatsapp के नए अपडेट में आपको मिलने जा रहे हैं ये धांसू Features

जालंधर (TES): इस फीचर का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। इसके आने से यूजर्स को अपनी बातचीत को ऑर्गनाइज करने के लिए ज्यादा टूल मिलने लगे हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप कई सारे ग्रुप की एक कम्यूनिटी बना सकते हैं।

अभी कंपनी एक कम्यूनिटी के अंदर 50 ग्रुप को ऐड करने की सुविधा दे रही है। कम्युनिटीज़ बनाने और उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी एडमिन की है। एडमिट यह चुन सकते हैं कि कौन से ग्रुप्स कम्युनिटी का हिस्सा होंगे और कौन नहीं।

हाइड करें ऑनलाइन स्टेटस

यह फीचर कुछ दिन पहले ही रोलआउट हुआ है। इस फीचर की मदद से यूजर चुने हुए कॉन्टैक्ट्स से अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपा सकेंगे। ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्रिवेसी सेक्शन के Last Seen and Online Status में मिलेगा।

इस फीचर आने के बाद यूजर फोटो और वीडियो को कैप्शन साथ फॉरवर्ड कर पाएंगे। इस वक्त कैप्शन को केवल उन्हीं फोटो और वीडियो में ऐड किया जा सकता है, जिन्हें आप अटैच फाइल वाले ऑप्शन पर टैप करके गैलेरी से अपलोड करते हैं। WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए ऐंड्रॉयड 2.22.23.15 अपडेट के साथ रोलआउट कर रही है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को ट्राई कर सकते हैं।

ब्लॉक होगा फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट

यह फीचर यूजर्स की प्रिवेसी के लिए काफी जरूरी है। यूजर भी इस फीचर की लंबे समय मांग कर रहे थे। इसके रोलआउट होने के बाद व्यू वन्स (View Once) मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट नहीं लिए जा सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसका स्टेबल वर्जन भी जल्द रिलीज होगा।

वॉट्सऐप का यह फीचर डेस्कटॉप के लिए आया है। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने 1 नवंबर को इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया था। वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर View Once करके भेजे गए मेसेज को आप ओपन नहीं कर सकते। मेसेज देखने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की मदद ही लेनी पड़ेगी।

वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर खुद को मेसेज भेज सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप में का ऑप्शन मिलेगा। इसके आने बाद यूजर दिन भर के जरूरी काम की लिस्ट बना कर खुद को सेंड कर सकते हैं। साथ ही इसमें वे उन जरूरी मेसेजेस को भी सेव रख सकते हैं, जिनकी जरूरत उन्हें बाद में पड़ सकती है। अभी खुद को मेसेज करने के लिए दो-तीन मेंबर्स के साथ ग्रुप बना कर बाद में उन्हें ग्रुप से हटाना पड़ता है।

 

spot_img