Wednesday, October 15, 2025
HomeदेशWhatsApp ला रहा है दो कमाल के फीचर, इन...

WhatsApp ला रहा है दो कमाल के फीचर, इन फोन वालों को होगा फायदा

नई दिल्ली (Exclusive): व्हाट्सएप (WhatsApp) हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहा है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही अपने एंड्रॉयड (Android) यूजर्स (Users)के लिए नए फीचर लाने जा रही है। इन अपकमिंग फीचर्स की जानकारी WaBetaInfo ने दी है।

व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली साइट WaBetaInfo ने एक स्क्रीन शॉट्स जारी कर बताया है कि व्हाट्सएप नए फीचर्स एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 2.21.13.17 वर्जन के लिए जारी किए जाएंगे, जो खासतौर से एंड्रॉयड यूजर के लिए तैयार किए गए हैं। ये फीचर अभी बीटा वर्जन पर है और पूरी टेस्टिंग के बाद इन्हें स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा, हालांकि वे कब तक लॉन्च होंगे, उसकी जानकारी नहीं दी गई है। ये दो फीचर वेवफॉर्म और स्टिकर पैक को लेकर हैं।

WABetaInfo की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी वॉयस नोट फीचर के डिजाइन में बदलाव कर रही है। यह फीचर कंपनी के वॉयस मैसेज फीचर में एक खास प्रकार का बदलाव लाएगी। बताते चलें कि व्हाट्सएप में अब तक वॉयस नोट में एक सीधी लाइन दिखती है, जिसके साथ एक प्ले और पॉज बटन भी होता है। नए अपडेट के बाद उस सीधी लाइन को अब वेवफॉर्म की तरह देखा जाएगा।

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड बीटा एप पर एक फॉरवर्ड स्टिक पैक की भी शुरुआत की है। इस फीचर के तहत यूजर्स सिर्फ उन स्टिकर को फॉरवर्ड कर पाएंगे, जो व्हाट्सएप द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं और उन्हें यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इसमें इसमें यूजर्स थर्ट पार्टी स्टिकर को शेयर नहीं कर पाएंगे। स्टिकर वाला ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है और कुछ यूजर्स तक यह पहुंच भी चुका है।

spot_img