Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsव्हाट्सएप ने लॉच किया गजब का फीचर, जाने क्या...

व्हाट्सएप ने लॉच किया गजब का फीचर, जाने क्या है नया

नई दिल्ली (Exclusive)  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने नया फीचर व्यू वन्स (view once) जारी कर दिया है। इस फीचर के एक्टिव होने पर फोटो और वीडियो (Photo – Video)एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएंगे। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

इस फीचर के लिए यूजर्स को ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि व्यू वन्स फीचर को एंड्राइड यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा।

व्हाट्सएप का कहना है कि व्यू वन्स फीचर की टेस्टिंग काफी समय से चल रही थी। अब आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज कर दिया गया है।

व्यू वन्स फीचर के एक्टिव होने पर यूजर के एक बार देखने के बाद फोटो से लेकर वीडियो तक अपने आप डिलीट हो जाएंगे। साथ ही साझा की गई फोटो और वीडियो फोन की मीडिया फाइल में भी नहीं दिखेंगी। लेकिन यह फीचर यूजर को स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोक पाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर 2020 से व्हाट्सएप के नए व्यू वन्स फीचर की टेस्टिंग चल रही थी। इस फीचर को एंड्राइड और आईओएस बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया था। उम्मीद है कि अब इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे करें म्यूट वीडियो फीचर का इस्तेमाल

  • आप जिस यूजर को बिना आवाज वाला वीडियो भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं।
  • यहां मैसेज बॉक्स पर क्लिक करके गैलरी में जाएं और उस वीडियो चुनें, जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  • जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे, तो आपको टॉप लेफ्ट साइड में स्पीकर का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • इतना करते ही वीडियो की आवाज बंद हो जाएगी।
spot_img