

नई दिल्ली (TES): इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को हर कोई चलाता है। मगर आपको बता दें कि इसमें यूजर्स के लिए एक और नया फीचर आने ही वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपने कोई गलत मैसेज किसी को सेड कर दिया है तो इसे डिलीट करने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी। आप उसे आसानी से एडिट कर पाएंगे।
WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी यूजर्स द्वारा की गई गलती से छुटकारा दिलाने के लिए ये एडिट मैसेज का फीचर दिया जा रहा है।
कंपनी इस दौरान ऐसी प्रक्रिया में काम कर रही जो ऐप को उसके संपादित संस्करण का इस्तेमाल करके मैसेज को अपडेट करने देगी। ऐसे में इस फीचर का लाभ पाने के लिए आप भी जल्दी से अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लें। हालांकि इस सुविधा को लागू करने के डेट अभी बताई नहीं गई है।
इसतरह करेगा काम
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स एक सीमित समय तक की मैसेज को एडिट कर पाएंगे। इसके लिए भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए टेक्स्ट को देर तक प्रेस करेंगे और एडिट बटन पॉप-अप हो जाएगा। इसतरह आपका पुराना मैसेज आसानी से एडिट हो जाएगा। मगर अभी कंपनी की ओर से इसके काम करने की सही तकनीक बतानी बाकी है।
ग्रुप में शामिल हो पाएंगे 1,024 मेंबर
एडिट मैसेज फीचर के साथ इस एप में आपको एक और सुविधा मिलेगी। ऐसे में आप अब अपने ग्रुप मेंबर की संख्या बढ़ा सकते हैं। बता दें, पहले ग्रुप में 256 मेंबर शामिल हो सकते थे। मगर फिर कंपनी ने इसकी सीमा बढ़ाकर 512 कर दी थी। वहीं अब ये संख्या दोगुनी यानी 1,024 हो गई है।
WhatsApp Premium सब्सक्रिप्शन किया शुरू
वहीं कंपनी ने बिजनेस एप के यूजर्स के लिए WhatsApp Premium सब्सक्रिप्शन भी शुरू किया है। मगर शायद इसका अपडेट अभी कुछ यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है। इस फीचर के बाद बीटा यूजर्स व्हाट्सएप में प्रीमियम मीनू देख पाएंगे। बता दें, इसके साथ आपको प्रीमियम मीनू में कई और भी फीचर्स मिलेंगे।