

चंडीगढ़ (Exclusive): अगर आप भी लॉटरी डालने के शौकीन है तो जरा सावधान हो जाए क्योंकि पंजाब सरकार ने अवैध रूप से चल रही ऑनलाइन लॉटरी डालने वालों पर शिकंजा कसने का फैसला किया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बैठक के बाद उन लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, जो अवैध ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार कर रहे है। उन्होंने पुलिस के साथ साइबर क्राइम को भी इस कारोबार के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
आबकारी एवं कराधान विभाग को लंबे समय से करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में अब सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि साइबर एक्साइज विभाग के अधिकारी भी क्राइम विंग का सहयोग करेंगे, ताकि इस अवैध कारोबार को बंद किया जा सके।
बता दें कि पंजाब में अवैध ऑनलाइन लॉटरी से 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा सलाना राजस्व नुकसान पहुंच रहा है। अवैध लॉटरी पर रोक लगाने से सरकारी खजाने में धन की आपूर्ति होगी, जिसे जनता के हित के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साइबर क्राइम विंग सबसे पहले मोहाली, लुधियाना, अमृतसर,जालंधर, पटियाला, संगरूर, नवांशहर और बठिंडा जैसे महानगरों पर ध्यान देगी। उसके बाद छोटे जिले की तरफ जांच की जाएगी।