

लुधियाना (TES): पंजाब के लुधियाना जिले में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात को चोरों ने एक जगह से ऑल्टो कार की चोरी की। उसके बाद रास्ते में उन्होंने स्कोर्पियों कार देखी। स्कोर्पियों पर दिल आने पर वे उसी जगह पर ऑल्टो कार को छोड़कर उस गाड़ी को चोरी करके ले गए। सोमवार की सुबह स्कोर्पियों के मालिक ने अपनी कार जगह वहां पर ऑल्टो खड़ी देखी। कार के अंदर मैडीकल दवाइयां रखी हुई थी।
इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को शिकायत की। मौके पर थाना डिवीजन नंबर-8 के अंर्तगत कैलाश नगर पर पड़ने वाली चौकी की पुलिस आई। पुलिस ऑल्टो कार को थाने में ले गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, स्कोर्पियों कार का मालिक नवांशहर का रहने वाला है, जिनका नाम शशी कुमार है। वे लुधियाना के झंडू चौक के पास अपने ससुरालवालों को मिलने आया था।
रात को उन्होंने अपनी कार को घर के सामने पार्क की थी। मगर सुबह उठते ही उन्हें उस जगह पर अपनी कार की जगह सफेद रंग की ऑल्टो मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ऑल्टो कार चोरी की है, जो उसी रात को चोरी हुई थी। चोर चोरी की हुई ऑल्टो वाला छोड़कर उनकी स्कोर्पियों चुराकर ले गए।
जब पुलिस आल्टों कार लेकर थाने पहुंची तो वहां पहले से ही कार चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाने उसका मालिक पहुंचा हुआ था। चौकी के इंचार्ज एएसआई कपिल कुमार ने बताया कि कार में मिली दवाइयां ऑल्टो के मालिक की ही थी।
दरअसल उनकी मेडिसिन की ही दुकान है और वो दवाइयां उनके कारोबार से जुड़ी थी। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही कि कार किस ओर गई है। इसके अलावा सेफ सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच हो रही है। ऐसे में जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।