

पंजाब (EXClUSIVE): पंजाब का मौसम लगातार करवट ले रहा है। इसी बीच मौसम ने पंजाब के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले 2 दिनों तक आंधी-तूफान, तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों में तेज हवाएं चलने की आशंका है। इस बीच, एक अलग पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिसका असर देश में 24 फरवरी से असर दिखा सकता है।
मौसम केंद्र के मुताबिक, 21 और 22 फरवरी तक पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा सहित देश के अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पटियाला समेत पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई जबकि कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, पठानकोट के कुछ इलाकों में भारी ओलावृष्टि के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला।