Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPunjab में फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी...

Punjab में फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी किया Yellow Alert

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): उत्तर भारत के कई राज्यों मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव का अनुभव हो रहा है। कई राज्यों में आंधी तूफान, बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 1 मार्च से फिर ठंड बढ़ने के आसार है। विभाग ने राज्य के कई जिलों में मौसम को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस दौरान हवा की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे होगी।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। पंजाब में 2 मार्च को छिटपुट भारी बारिश होने की आशंका है।

विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में 1 से 3 मार्च तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश, तेज आंधी-तूफान भी चल सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बता दें कि मौसम में बदलाव के कारण लुधियाना का तापमान 23.4 डिग्री रहा जबकि गुरदासपुर में तापमान 20.0 डिग्री के साथ सबसे कम रहा। आईएमडी के मुताबिक, 1 मार्च के लिए पाठककोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

spot_img