

पंजाब (Exclusive): पंजाब में कल देर रात हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं इसके कारण मौसम का मिजाज में भी कुछ बदलाव आया। वहीं, अब पंजाब मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए पंजाब में 14 और 15 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन कहीं बाहर जाने की सोच रहे हैं तो जरा सतर्क रहें।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार तक भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले दो दिनों तक पंजाब सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने दक्षिण-पश्चिम में मानसून की वापसी की भी भविष्यवाणी की है।
गौरतलब है कि पंजाब में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने लोगों को सर्दी की आहट का अहसास करावा दिया। वहीं, बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।