चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब, हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। 2 दिन से हो रही बारिश के कारण लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं सड़कों के जलमग्न होने पर परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग ने चेताया है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इसी बीच, मौसम विभाग ने पंजाब के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीचे दिन पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और मौहाली में बारिश से तापमान में कुछ कमी आई।
मौसम विभाग ने पंजाब के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, सासनगर, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, रूपनगर, कपूरथला, पठानकोट, पटियाला, संगरूर, मनसा, बरनाला, नावाशहर और तरनतारन में भारी बारिश की संभावना है।
गौरतलब है कि लोग डेढ़ महीने से गर्मी से बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग विशेषज्ञों ने कहा कि बारिश पड़ने से अब तापमान में बदलाव आएगा। अब रातें ठंडी हो जाएगी और दिन में भी तापमान कम हो जाएगा।