Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestWeather Update: मौसम ने फिर ली करवट, तेज बारिश...

Weather Update: मौसम ने फिर ली करवट, तेज बारिश के बाद जानिए पंजाब का हाल

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। शुक्रवार को सुबह की शुरूआत बहुत तेज बारिश से हुई। जालंधर में सुबह 7 बजे बादल जमकर बरसे। अभी भी रूक ऱूक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है और ठंड का एहसास हो रहा है।

बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ही एक बार फिर पंजाब के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पंजाब के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी मालवा व माझा में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरा दिन बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। इससे पहले वीरवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह धूप निकली और दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहे।

वहीं, दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसे ही वर्षा होती रही तो प्रदूषण से निजात मिलेगी। इससे पराली जलाने में भी कमी आएगी और एक्यूआई में भी सुधार होगा। ज्ञात हो कि, पिछले कुछ दिन से पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ी हुई है।

spot_img