Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPunjab में मौसम ने फिर ली करवट, IMD ने...

Punjab में मौसम ने फिर ली करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिली। इससे राज्य में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस का असर मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा और आने वाले एक-दो दिन में बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कोहरा बढ़ेगा। इसी के साथ रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आ जाएगी।

विभाग ने कहा कि बादल उत्तर प्रदेश और मध्य भारत की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले 36 घंटों में गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र, मध्य और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और एमपी में 150 मिमी तक बारिश हुई थी। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। पंजाब, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है।

spot_img