

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आज से बारिश की आशंका जताई है। हालांकि अभी शहर में तेज धूप निकली हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वहीं, इस बारिश के कारण तापमान में अधिक अंतर देखने को नहीं मिलेगा। न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दस जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा और बरनाला में बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बाकी अन्य पूरा पंजाब शुष्क रहने का अनुमान है।
वहीं रविवार को 16 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।