Friday, July 25, 2025
HomeLatestPunjab में भारी बारिश से बदला मौसम का मिजाज,...

Punjab में भारी बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानिए आने वाले दिनों का हाल

पंजाब (Exclusive): पंजाब में देर रात हुई भारी बारिश और तूफान से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम का मिजाज भी एकदम बदल गया है।

पंजाब के कई इलाकों में कल हुई बारिश से सुबह गुलाबी सर्दी का अहसास करवा दिया। मौसम विभाग ने कहा कि 25 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं और आधे घंटे की बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आई है।

वहीं, मौसम की करवट से कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबरें भी मिली है। हालांकि किसी को क्षति नहीं पहुंची लेकिन तूफान से कुछ वाहनों के क्षति होने की खबर सामने आई है।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में तापमान कम हो जाएगा और साथ ही दिन व रात की सर्दी शुरू हो जाएगी। हालांकि दोपहर के समय गर्मी रहेगी लेकिन रात के समय मौसम बदल जाएगा।

spot_img