

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया है। सोमवार सुबह की शुरूआत आज बारिश से हुई। इस दौरान कई जगहों पर बादल जमकर बरसे, जिससे ठंडक का एहसास भी हुआ।
जालंधर व लुधियाना में सुबह सात बजे इतने घने बादल छाए कि लगा रात का माहौल हो। काले बादलों के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी भी चली।
बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दस जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया है। मंगलवार को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। पूरे पंजाब में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
बारिश की वजह से तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की वजह से सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोग परेशान दिखाई दिए। वहीं बारिश की वजह से मुक्तसर की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों टन धान की फसल भीग गई है। इस कारण किसान भी चिंता में है।
रविवार को फरीदकोट में सबसे अधिक 23.0 एमएम की बारिश हुई। वहीं गुरदासपुर में 21.0, अमृतसर में 3.5, लुधियाना में 3.6, पटियाला में 1.5, पठानकोट में 9.4, एसबीएस नगर में 7.1, फतेहगढ़ साहिब में 6.5 एमएम, फिरोजपुर में 2.5, रोपड़ में 7.5, जालंधर में भी 7.5 एमएम की बारिश हुई।