पंजाब (Exclusive): हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते पंजाब में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी का स्तर बढ़ना शुरु हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, भाखड़ा डैम का जलस्तर पिछले 24 घंटों में 2 फीट बढ़ गया है। कल शाम 6 बजे तक भाखड़ा बांध का जल स्तर 1674.36 फीट तक पहुंच गया। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और किसी को भी नदी के नजदीक न जाने की सलाह दी है।
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब के चंडीगढ़ और अंबाला के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होगी। IMD के अनुसार, आज कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण अगर पानी का स्तर कम नहीं हुआ तो नंगल डैम से पानी छोड़ा जा सकता है। वहीं, पौंग डैम झील में भी जलस्तर खतरे के निशान से करीब है। पोंड डैम में पानी का लैवल 1390.42 फुट नोट किया गया। पंजाब में बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।