Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestकोरोना की तीसरी लहर को लेकर फिर चेतावनी जारी,...

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर फिर चेतावनी जारी, सिर्फ ये एक गलती पड़ सकती है भारी

दिल्ली (Exclusive): भारत में कोरोनावायरस की लहर और कम हो रही है लेकिन फिर भी वैज्ञानिकों की तरफ से बार-बार आम जनता को चेताया जा रहा है। अगर देश में संक्रमित मामलों को देखे तो रोजाना आ रहे हैं केस 50000 से नीचे हो गए हैं। इतना ही नहीं भारत में मौतों के आंकड़ों में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

लेकिन कम हो रहे मामलों के बीच भी डेल्टा वैरीअंट और कोरोनावायरस की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। इतना ही नहीं लोगों के घूमने और पहाड़ी क्षेत्रों में जाने के बाद वायरल हो रही वीडियो को देखते हुए प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है।

क्योंकि अभी की लापरवाही आगे के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। ऐसे में सरकार की तरफ से एक बार फिर चेतावनी जारी की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में कोविड-उपयुक्त व्यवहार का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है जो इसे काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है। इन दिनों अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो तीसरी लहर आप पर भारी पड़ सकती है।

spot_img