Wednesday, December 25, 2024
HomeBreaking Newsपंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला, करोड़ों का कर्ज किया...

पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला, करोड़ों का कर्ज किया माफ

चंडीगढ़: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कैप्टन सरकार नए-नए ऐलान कर रही है। इसी सिलसिले में पंजाब सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के 4702 कर्जदारों का 20.98 करोड़ रुपए का कर्ज़ माफ करने का फैसला किया है।

सरकार की तरफ से ये कदम आने वाले चुनावों में आम जनता को लुभाने का एक प्रयास करार दिया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों को बेहद राहत मिलेगी।

spot_img