दिल्ली (Exclusive): देश में जारी कोरोनावायरस अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। कई परिवार रोजाना बिखर रहे हैं। इस वायरस का प्रकोप ऐसा है कि लोग अपने ही परिजनों को अंतिम विदाई नहीं दे पा रहे।
अब तक ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं जहां कोरोना वायरस के कारण लोग अपने परिजनों के शवों का अंतिम दाह नहीं कर पा रहे।
इसका मुख्य कारण वायरस के फैलने के खतरे को कहा जा सकता है। लेकिन अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें साफ कहा गया है कि कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति में संक्रमण भी 24 घंटे बाद खत्म हो जाता है।
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेसिंक विशेषज्ञों ने एक अध्ययन में पता लगाया है कि अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है तो 24 घंटे बाद उसके नाक या मुंह में संक्रमण नहीं मिलता है।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हालांकि प्रशासन की तरफ से यह भी साफ कहा गया है कि लोगों को एहतियात के तौर पर अभी भी कोरोना वायरस संबंधी दिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।