NEW DELHI (TES): भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा टी20 मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे टी20 में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली के वर्कलोड को देखते हुए लिया है। मैनेजमेंट को लगता है कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में अपने सबसे अच्छे फॉर्म में होने चाहिए।
कोहली के अलावा केएल राहुल को भी तीसरे टी20 से ब्रेक दिया जा सकता है। राहुल भी जिम्बाब्वे दौरे से लेकर अब तक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी आराम देकर टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ी को आजमा सकता है।
राहुल को आराम देने पर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो वह टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत में से किसी को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।