Thursday, October 16, 2025
HomeLatestVirat Kohli ने फिर रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में...

Virat Kohli ने फिर रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में तोड़ा Sachin का यह धांसू रिकॉर्ड

अहमदाबाद (Exclusive): क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में एक और रिकॉर्ड दर्ज करते हुए सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, विराट ने इतिहास में सबसे तेज 26,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि इस मैच से पहले कोहली के नाम 510 मैचों की 566 पारियों में 25,923 रन थे लेकिन उन्होंने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के दौरान छक्का लगाकर शानदार अंदाज में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान, उन्होंने शानदार 85 रन बनाए और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाकर उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। चाहे टेस्ट मैच हो, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हो या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, कोहली ने लगातार मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया है।

सबसे तेज इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

567 पारी-विराट कोहली
600 पारी – सचिन तेंदुलकर
624 पारी – रिकी पोंटिंग
625 पारी – कुमार संगाकारा

spot_img