

चंडीगढ़ (TES): पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्य में भीषण ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं की छुट्टियों को 10 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक बढ़ाया जाता है।
उक्त वायरल ट्वीट को लेकर जब शिक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल को देखा गया तो कहीं भी छुट्टियां बढ़ाने का ट्वीट नजर नहीं आया। एक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पड़ रही भीषण ठंड और कोहरे के कारण पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी 2023 तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। राज्य के सभी विद्यालयों की कक्षा आठवीं से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व घोषित 9 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुकी हैं।