Thursday, October 16, 2025
HomeLatestचुनाव से पहले 'बस्तर' रिलीज पर बोले विपुल शाह,...

चुनाव से पहले ‘बस्तर’ रिलीज पर बोले विपुल शाह, कहा- ‘BJP को जीतने के लिए फिल्म की जरूरत नहीं’

मुंबई (EXClUSIVE): अदा शर्मा-स्टारर ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली जबकि कई लोगों ने नक्सलियों के ज्वलंत मुद्दे को सामने लाने के लिए निर्माताओं की सराहना की।

मगर, कुछ लोग सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म पर आरोप लगा रहे है कि वह अपने कथन से वामपंथियों को निशाना बनाती है। साथ ही, यह देखते हुए कि यह आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रिलीज हो रही है। कई लोगों का मानना है कि इसका उद्देश्य देश के राजनीतिक विमर्श को बदलना है।

निर्माता विपुल ए शाह ने फिल्म की रिलीज के ‘समय’ और इसे ‘प्रचार’ करार दिए जाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “भारत में, हर छह महीने में चुनाव होता है और आप कुछ भी करेंगे, लोग कहेंगे कि समय गलत है। आज जिस तरह से बीजेपी इस चुनाव में तैयार है, क्या वाकई उन्हें चुनाव जीतने के लिए हमारी फिल्म की जरूरत है? यह सबसे मूर्खतापूर्ण और विचित्र बात है जो मैंने सुनी है।”

निर्माता ने फिल्म पर हो रही आलोचना पर कहा, “हम यहां सच बताने आए हैं, यह बहुत सरल है। जब हम ऐसे लोगों को बेनकाब करते हैं, जिनमें कोई योग्यता नहीं है तो वे ऐसे तुच्छ तर्कों पर अड़े रहते हैं। कोई भी आकर इस विषय और तथ्यों पर मुझसे बहस नहीं करेगा। क्या आप नक्सलियों द्वारा की गई हिंसा से इनकार कर सकते हैं?”

उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी भी पार्टी के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस। मेरा एकल बिंदु एजेंडा राष्ट्र है और जो कोई भी हमारे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने के लिए है वह छद्म बुद्धिजीवी, शहरी नक्सली, या वामपंथी उदारवादी है, जो भी शब्द आप उल्लेख करना चाहते हैं। वे देशद्रोही हैं जिन्हें बेनकाब करने की जरूरत है। मेरे लिए, राष्ट्र से पहले कुछ भी नहीं आता। अगर कोई देश को तोड़ना चाहता है तो वे खतरनाक लोग हैं जिन्हें बेनकाब करने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि अदा शर्मा, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और अनंग्शा बिस्वास सहित अन्य कलाकारों द्वारा अभिनीत, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

spot_img