

फिरोजपुर (TES): विजिलेंस की टीम ने आज एक और कांग्रेस के पूर्व अधिकारी पर निशाना कसा है। टीम ने कांग्रेस विधायका सतिकार कौर गहरी से करीब 3 घंटे पूछताछ की है। बता दें, वे फिरोजपुर देहाती विधानसभा हलके की पूर्व कांग्रेस विधायक थी। वे अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस के अधिकारियों ने उनकी संपत्ति से जु़ड़ी पूछताछ की है।
फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी ने कहा…
इस संबंध में फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी केवल कृष्ण ने कहा है कि विभाग के पास आयसे अधिक संपत्ति होने के मामले आ रहे थे। इनमें एक नाम पूर्व विधायका सत्कार कौर गहरी का भी था। ऐसे में उनके खिलाफ इंक्वायरी आने से टीम ने विधायका से पूछताछ की। डीएसपी ने बताया कि उन्हें किसी भी इंक्वायरी की रिपोर्ट करीब 3 महीने के अंदर देने पड़ती है। वहीं अगर आगे कुछ जरूरी हुआ तो विधायका को दोबारा बुलाया जाएगा और उन्हें आना भी पड़ेगा।
विधायिका और उनके पति ने कहीं ये बात
वहीं पूर्व विधायिका सत्कार कौर और उनके पति लाडी गहरी का कहना है कि विजिलेंस विभाग ने उनपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया है। इस संबंध में टीम ने उनसे पूछताछ करने के लिए बुलाया था। उनके मुताबिक उनपर किसी ने झूठा इल्जाम लगाया है। वहीं विभाग में पहुंचकर विजिलेंस अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का उन्होंने सही से उत्तर दिया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर दोबारा अधिकारी उन्हें बुलाएंगे तो वे विजिलेंस विभाग का पूरा सहयोग देने दफ्तर में पहुंच जाएंगे।