HomeLatestVigilance की कार्रवाईः इस मामले में BJP नेता व...

Vigilance की कार्रवाईः इस मामले में BJP नेता व पूर्व कांग्रेसी विधायक से दो घंटे की पूछताछ

मोगा (Exclusive): पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज विजलेंस ब्यूरो ने 45 पटवारियों को गिरफ्तार किया। यही नहीं, कई बड़े नेता और पूर्व विधायक भी विजलेंस के शिकंजे में है।

दरअसल, विजलेंस पंचायतों को जारी ग्रांट के फंडों के घोटाले पर जांच कर रही है। इसी सिलसिले में कई बड़े नेता व विधायकों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी के चलते भाजपा नेता व पूर्व विधायक से भी आज घंटों पूछताछ की गई।

मोगा के डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो जसविंदर सिंह राणा ने जानकारी के देते हुए बताया कि विजिलेंस ने आज मोगा के भाजपा नेता व पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. हरजोत कमल से 2 घंटे पूछताछ की है और कई सवालों के जवाब मांगे। डीएसपी ने बताया कि हरजोत कमल को पेश होने के लिए समन भी जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि हरजोत कमल को इससे पहले भी 30 अगस्त को बुलाया गया था लेकिन वो विजलेंस के सामने पेश नहीं हुए थे। इसी वजह से उन्हें दोबारा सितंबर में पेश होने के लिए कहा गया।

सूत्रों के अनुसार डॉ. हरजोत कमल पर विकास कार्यों के ग्रांट फंड का घोटाला करने का शक है। वहीं, जिम के सामान की खरीद बिना किसी कोटेशन व टेंडर के पास करने की बात भी सामने आई है। इस घोटाले का खुलासा 2022 में हुई निरीक्षण रिपोर्ट में हुआ था।

spot_img