Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking News'मैं जेल में मर भी गया तो सिंघु बॉर्डर...

‘मैं जेल में मर भी गया तो सिंघु बॉर्डर से किसान ही लेने आएं’, 13 साल के बच्चे की वीडियो Viral, देखें

चंडीगढ़(Exclusive): पंजाब में किसान आंदोलन की आग अभी भी थमी नहीं है। केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए तीन कृषि कानूनों ने पंजाब, हरियाणा समेत पूरे देश में आंदोलन को जन्म दिया है जिसे किसान आठ महीने बीतने के बावजूद डटकर खड़े है।

इतना ही नहीं किसानों के साथ-साथ उनके परिवार यहां तक की छोटे बच्चे भी दिल्ली सरहद पर डटे है। ऐसी ही एक वीडियो बीते दिन 13 साल के बच्चे की वायरल हुई थी जहां पुलिस की तरफ से उसे बंधी बनाकर लेकर जाया जा रहा था।

वह बच्चा बार-बार चिल्ला रहा था कि उसे बचाने किसान नेता आएंगे। इतना ही नहीं उसने कहा कि जेल में अगर वह मर भी गया तो सिंघु बॉर्डर से किसान नेता ही उसे लेने आए।यह तब हुआ जब किसान भाजपा नेता संजय टंडन का विरोध कर रहे थे।

अब इस पूरे मामले में सियासत तेज कर दी है। विपक्ष की तरफ से बच्चे पर हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार पर तेजी के साथ हमले किए जा रहे है।

spot_img