जालंधर (TES): Vicky Kalia Suicide जालंधर के पूर्व पार्षद सुशील विक्की कालिया द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद शहर की राजनीति में बड़ा तूफ़ान आ गया है। विक्की कालिया पर पिछले काफ़ी समय 50 लाख रुपया के ग़बन का आरोप लग रहा था।
इस मामले में वह पहले ही उन पर मामला दर्ज हो चुका था। अब इस मामले में विक्की कालिया की तरफ़ से आत्महत्या करने के बाद एक सुसाइड नोट सामने आया है। जिसने जलंधर की राजनीति में बढ़ा बवाल मचा दिया है।
विक्की कालिया के मिले सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं उससे भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के अंदर बड़ी खलबली मच जाएगी। जानकारी मिली है कि विक्की कालिया के सुसाइड नोट में उन्होंने इस पूरे मामले के लिए पूर्व विधायक KD भंडारी के साथ साथ कुछ और लोगों के नाम भी लिखे हैं।
उन्होंने लिखा है कि KD भंडारी ने उन्हें बेहद तंग किया जिसके कारण वह इतने परेशान हो गया कि वह इस तरह का क़दम उठा रहे हैं। KD भंडारी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार शर्मा, उनकी पत्नी तथा बेटे का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा गया है।
सुसाइड नोट में बकायदा यह भी लिखा है कि उन्हें बुरी तरह फँसाने तथा उन्हें बाहर निकलने के लिए बकायदा उनसे 20 लाख रुपये माँगे गए थे। इसके एवज़ में कहा गया था कि पुलिस तथा जज तक के जेब तक वो पैसे पहुँचाए जाएंगे।
जिसके बाद विक्की कालिया को अदालत से राहत मिल सकती है। इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सुसाइड नोट में लिखे गए हैं। इस घटनाक्रम के बाद जलंधर की राजनीति में बड़े स्तर पर हलचल मच गई है।
ख़ासकर विक्की कालिया के सुसाइड नोट ने जालंधर की राजनीति में किस तरह से भाजपा के तथा आम आदमी पार्टी के लोक आम जनता के साथ ब्लैकमेल कर रहे हैं उसका ख़ुलासा हो गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस व प्रशासन किस तरह के क़दम उठाता है। ख़ासकर भाजपा के नेता KD भंडारी जैसे लोगों के नाम आने के बाद यह मामला बेहद संगीन हो गया है।
इस तरह की और जानकारी पाने के लिए और हमारे Whatsapp Group को ज्वायन करने के लिए यहां Click करें।