Friday, May 16, 2025
HomeCity Newsजालंधर के पार्षद रहे विक्की कालिया के बेटे को...

जालंधर के पार्षद रहे विक्की कालिया के बेटे को लेकर बड़ा खबर

जालंधर (TES): जालंधर के पार्षद विक्की कालिया जिन्होंने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी, के बेटे ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। करीब 55 लाख के फ्राड केस को लेकर विककी कालिया और उनके बेटे अंशुमन कालिया पर मामला दर्ज है।

पुलिस काफी देर से अंशुमन की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरारा था। कई बार अंशुमन ने बेल लगाई लेकिन हर बार वह रिजैक्ट हो गई। आझ कोर्ट में अंशुमन ने सरेंडर कर दिया जहां पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल, पुलिस ने विक्की कालिया व उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। उन पर फर्जी सोसाइटी बनाकर सरकार की करीब 55 लाख की ग्रांट हड़पने का आरोप लगा था।

विक्की कालिया का एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने जालंधर के पूर्व विधायक केडी भंडारी सहित कई नेताओं पर आरोप लगाए थे।

Read More

बरगाड़ी बेअदबी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पंजाब में बड़ी वारदात, चलती ट्रेन से सैनिक को दिया धक्का

पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक के फार्म हाऊस पर विजिलेंस की दबिश

गिरफ़्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुआ कांग्रेस MLA, लुक आऊट नोटिस जारी

फिल्लौर पुलिस ने एक गैंगस्टर किया गिरफ्तार, कभी था कबड्डी का खिलाड़ी

 

 

अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अब इस सांसद ने दी चेतावनी

spot_img