

श्री मुक्तसर साहिब (TES): पंजाब में आएदिन ठगी की खबरें आती रहती है। वहीं अब ठग ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में ही एक मामला वार्ड नंबर 15 की गली नंबर 4 के निवासी चढ़त सिंह मान का कहना है कि वह एक ट्रैक्टर चालकर है। जब वे अपना इंकम टैक्स रिटर्न बनवाने एक साइबर कैफे गए तो कैफे वाले ने उसे बताया कि उनका पैन कार्ड से GST खाता लिंक है। इसके साथ ही इसमें कई कंपनियों ने करीब 12 करोड़ का लेन-देन किया गया है।
पैन कार्ड नंबर चोरी करके ठगों ने मारी ठगी
इस बात का पता चलते ही पीड़ित का कहना है कि किसी ने उनके पैन कार्ड नंबर को चोरी किया गया है। इसके बाद इसके जरिए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी कंपनियां बनाकर उनके पैन कार्ड के जरिए 12 करोड़ का लेन-देन किया है। इस ठगी की खबर मिलते ही वह अपने वार्ड नंबर 15 की मौजूदा पार्षद मनजीत कौर पाशा के पास गए। फिर पार्षद जी पीड़ित को तुरंत साथ लेकर स्थानीय केन्द्रीय GST, विभाग, एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब व थाना सिटी में FIR दर्ज करवा दी।
पूर्व पार्षद व मौजूदा पार्षद के पति परमिंद्र सिंह पाशा ने रिकॉर्ड की जांच करवाई। इसपर उन्होंने बताया कि दुकान नं 7, टोडर मल्ल मार्ग, दिल्ली का पता लिखकर कुछ कंपनियां बनी हुई है। शिकायत होने के तुरंत पर पुुलिस ने जांच शुरु कर दी। वहीं जांच शुरु होते ही कई फर्जी कंपनियों ने कुछ जी.एस.टी. फर्मों को डी-एक्टिवेट कर दिया।
दूसरी ओर केन्द्रीय जी.एस.टी. विभाग के सहायक कमिश्नर आर.के. मीणा ने पीड़ित चढ़त सिंह की शिकायत सुनते ही उसे इस पर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत दिल्ली स्टेट कमिश्नर (जी.एस.टी.), सहायक कमिश्नर (जी.एस.टी.) को इस केस की शिकायत कर दी। ऐसे में अब पुलिस व GST विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटी है।