

लुधियाना (Exclusive): पंजाब पुलिस ने जल्दी भर्तियों का सिलसिला शुरू होने वाला है। ऐसे में पंजाब के युवा पंजाब पुलिस में पाने के लिए पूरी तरह जद्दोजहद कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट पास करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में अब युवाओं की मदद करने के लिए खुद पंजाब पुलिस आगे आ रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब युवाओं का फिजिकल टेस्ट पास करवाने के लिए पंजाब पुलिस ट्रेनिंग देगी। इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस में भर्ती होकर भविष्य बनाने के शहर के इच्छुक युवाओं को सपना साकार करने में अब कमिश्नरेट पुलिस मदद करेगी। युवाओं को फिजीकल टेस्ट पास करने में कोई दिक्कत न हो,इसके लिए पुलिस लाइन के ग्राऊंड में पुलिस के उस्तादों द्वारा मुफ्त कोचिंग मिलेगी। 27 जून से शुरु की जाने वाली कोचिंग सुबह 5 से 8 बजे तक 25 सितंबर तक चलेगी।
इतना ही नहीं इस ट्रेनिंग में 500 के करीब इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। पंजाब पुलिस की तरफ से ऐसा प्रयास एक सराहनीय कदम है। लुधियाना के कमिश्नरेट पुलिस ने आगे बताया कि इन पूरी ट्रेनिंग के दौरान कोरोना नियमों का अच्छे से पालन किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब पुलिस में भर्तियां अगले माह से शुरू होने वाली हैं ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से पूरी मेहनत की जा रही है।




