Saturday, May 17, 2025
HomeLatestबड़ी खबर: पंजाब के इस जिले की सब्जी मंडी...

बड़ी खबर: पंजाब के इस जिले की सब्जी मंडी के खोखे को लगी आग

मोगा (TES): zपंजाब के मोगा की सब्जी मंडी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गत रात सब्जी के खोखे ने अचानक आग पकड़ ली।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग को किया काबू

आग लगने की खबर पता चलते ही खोखे के मालिक ने तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग पर काबू पाया।

करीब 50,000 रुपए का हुआ नुकसान

इस बारे में खोखे के मालिक से बात की गई। उन्होंने बताया कि देर रात उन्हें सब्जी के खोखे पर आग लगने की खबर मिली। इसके बाद उन्होंने तुरत फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। इसके अलावा खोखे के मालिक ने बताया कि इस आग के कारण उनका करीब 50,000 रुपए का नुकसान हो गया है।

खोखे के मालिक ने की ये मांग

मालिक ने बताया कि उन सभी को खोखे अभी कच्चे हैं। ऐसे में अगर आग अधिक फैलती तो इससे सारी सब्जी मंडी को आग लगने का खतरा था। ऐसे में उन्होंने पंजाब सरकार और मोका की विधायक को उनके खोखे पक्के करने की मांग की है। इसतरह आगे नुकसान होने से बचा जा सकता है।

 

 

spot_img